आतंकवादी संगठन दाइश अब सीरियाई करंसी लीरा के विरुद्ध ला रहा है फ़तवा
टीवी शिया आतंकी संगठन दाइश की दूसरे आतंकी संगठनों जैसे जिबहतुन नसरा के बीच झड़पों के बीच एक ख़बर आई है जिसका आतंकी कार्यवाहियों से कोई संबंध नहीं है बल्कि यह एक आर्थिक मामला है।
दाइश के एक क़रीबी सूत्र के बताया है कि दाईश संगठन ने अपने मुफ़्तियों को आदेश दिया है कि वह किसी न किसी बहाने से सीरिया की करंसी लीरा से व्यापारा और लेन देन करने को हराम क़रार दें।
इस सूत्र का कहना था किः यह संगठन इस मसले पर बहुत गंभीर है।
उसने कहा कि दाइश इस कार्य के माध्यम से अपने दो मक़सदों को पूरा करना चाहता है, एक तो यह कि इस प्रकार वह बश्शार असद की सरकार पर दबाव बनाना चाहता है और दूसरे यह बताना चाहता है कि दाइश केवल एक आतंकी संगठन नहीं है बल्कि एक सरकार है, और किसी भी सरकार के लिए यह उचित नहीं है कि वह अपनी विरोधी सरकार की करंसी का प्रयोग करे।
लीरा के स्थान पर संभव है कि डालर या इराक़ी करंसी का प्रयोग किया जाए या यह भी संभव है कि कोई नई करंसी छापी जाए।
नई टिप्पणी जोड़ें