दमिश्क़ में सीरियाई सेना की एक और बड़ी कामियाबीदमिश्क़ में सीरियाई सेना की एक और बड़ी कामियाबी


सीरियाई सेना ने राजधानी दमिश्क़ के ग़ूता इलाक़े में स्थित अलमलीहा कालोनी से आतंकवादियों को मार भगाया है।

लेबनान के अलमयादीन टीवी चैनल के अनुसार सीरियाई सेना ने सोमवार को अलमलीहा कालोनी में आतंकवादियों के ठिकानों पर ऐसा हमला किया कि विदेश समर्थित आतंकवादी वहां से फ़रार करने पर मजबूर हुए। इस दौरान दसियों आतंकवादी मारे गए। इस प्रकार अलमलीहा कालोनी आतंकवादियों के वजूद से पाक हो गयी।

आतंकवादी गुटों द्वारा कुछ सैन्य छावनियों पर हमले और अलमलीहा कालोनी की चेकपोस्ट पर नियंत्रण किए जाने के बाद सीरियाई सेना ने इस कालोनी में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ अपना व्यापक अभियान चलाया। सीरियाई सेना ने अलमलीहा कालोनी में तोपों से आतंकवादियों के ठिकानों पर गोलाबारी की ताकि थल सैनिकों को उतार सके।

अलमलीहा कालोनी ग़ूता के पूर्वी छोर का द्वार और आतंकवादियों से झड़प का मुख्य बिन्दु समझी जाती है। यह कालोनी दमिश्क़ के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

सीरियाई सेना ने न केवल यह कि पूर्वी ग़ूता में सफलता हासिल की है बल्कि सीरिया के उत्तरी, पश्चिमोत्तरी, केन्द्रीय, और दक्षिणी क्षेत्रों में भी उसका विजय अभथयान जारी है। सीरियाई सेना ने उत्तरी सीरिया के हलब शहर के उपनगरीय इलाक़ों, पश्चिमोत्तरी शहर इदलिब, केन्द्रीय शहर हुम्स, और दक्षिणी शहर दरआ में आतंकवादियों को भारी क्षति पहुंचायी है।

इस बीच एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के पूर्वी क्षेत्र दैरूज़्ज़ूर में विदेश समर्थित आतंकवादियों के दो गुट दाइश और जिबहतुन्नुसरा के तत्व आपस में लड़ गए जिसमें दोनों ओर के दसियों आतंकवादी मारे गए।

नई टिप्पणी जोड़ें