यमन में दो शिया जवान वहाबियों की गोली बारी में शहीद
यमन की राजधानी सनआ में दो ऐसे शिया जवानों की शहादत हो गई है जिन्हें सनआ स्थित ग़दीर बुक सेंटर में वहाबियों ने गोलियों का निशाना बनाया था।
24 वर्षीय जवान'' अमीन अलदमनी'' और उसका ख़ाला ज़ाद भाई '' मुजाहिद अलदमनी'' जो सनआ की कादेसिया रोड स्थित ग़दीर बुक सेंटर में काम करते थे शियों के विरुद्ध होने वाले वहाबी हमलों का निशाना बन गए।
सूचना के अनुसार वहाबियों ने बुक सेंटर के अंदर हमला कर दोनों लोगों को गोली मार कर शहीद कर दिया।
गौरतलब है कि यमन में हौसी शिया और वहाबियों के बीच सांप्रदायिक दंगे होते रहते हैं और वहाबी गुट अन्य देशों की सहायता से इस देश में भी शियों को अपने हमलों का निशाना बनाने के लिए मौके की तलाश में रहते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें