सीरिया में 230 आतंकवादियों ने हथियार डाले
सीरिया के केन्द्रीय नगर हुम्स में दो सौ तीस आतंकवादियों ने सेना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
सीरिया की राष्ट्रीय संधि परिषद के प्रमुख शैख जाबिर ईसा ने समाचार पत्र अलवतन से बात करते हुए कहा कि हुम्स में सेना और सशस्त्र लोगों के मध्य हुये संघर्ष विराम के अंतर्गत संधि हुई जिसके बाद क़ुनैतरा प्रांत के चौदह क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य हो गया।
इस रिपोर्ट के अनुसार हुम्स के हमीदिया, जैज़े शियाह, बाबे सायेह और क़ूसूर में सशस्त्र विद्रोही पीछे हटने लगे हैं। उन्होंने इसी प्रकार अदरा सहित अन्य क्षेत्रों से अपहृत लोगों की स्वतंत्रता के लिए किये जाने वाले प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संधि के प्रयासों से दैरिज़्ज़ूर प्रांत के बहुत से सशस्त्र विद्रोही सेना के समक्ष आत्म समर्पण करने को तैयार हो गये हैं।
ज्ञात रहे कि सेना की निरंतर सफलताओं और आतंकवादियों की लगातार पराजय के कारण कई क्षेत्रों में आतंकवादियों ने स्वयं को सेना के हवाले कर दिया है। हुम्स में सेना की मज़बूत स्थिति के कारण सेना ने विद्रोहियों की शर्त अस्वीकार्य करते हुए अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम की घोषणा की है।
नई टिप्पणी जोड़ें