आतंकवादी संगठन दाइश के प्रमुख सरग़ना के गुप्त ठिकाने का पर्दाफ़ाश + चित्र


आतंकवादी संगठन दाइस के सबसे बड़े सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी के गुप्त ठिकाने का पर्दाफ़ाश हो गया है जो इराक़ की राजधानी बग़दाद और सहालुद्दीन की सरहद "अलनबाई" में  स्थित है।

यह गुप्त ठिकाना एक घर के अंडर ग्राउंड में है तो हर प्रकार की नई टेक्नोलॉजी से लैस है, अबू बक्र कई सालों से इसमें छिपा हुआ था।

यह गुप्त अड्डा इस प्रकार से था कि एक घर के नीचे एक घर बना हुआ था जिसमें यह ख़ूंख़ार आतंकवादी रहता था।

इराक़ के सुरक्षा बलों के अनुसार "ऐमन अब्दुल क़ादिर अल दैलमी" जो कि "अबू शाकिर" के नाम से प्रसिद्ध है और जो पहले  अबू बक्र अलबग़दादी का दाहिना हाथ था और कुछ समय पहले ही उसको इराक़ी सुरक्षा बलों ने गिरफ़्तार किया था ने इस ठिकाने का पता लगाने में सुरक्षा बलों की सहायता की है।

स्पष्ट रहे कि पिछले साल के अन्तिम दिनों में इराक़ के ग्रह मंत्रालय ने दाइश के इस ख़ूंख़ार सरग़ना अबू बक्र अलबग़दादी को वांटेड घोषित किया था।


इराक़ के ग्रह मंत्रालय के स्पीकर ने यह बताते हुए कि अबू बक्र अलबग़दादी के हस्ताक्षर किये ऐसे पत्र उनके हाथ लगे हैं जिनमें उसने बेगुनाह लोगों का ख़ून बहाने का आदेश दिया था, कहाः इस ठिकाने का पता लगने का अर्थ यह है कि आतंकवादियों का सफ़ाया क़रीब है और हम उसे गिरफ़्तार करके उसकों उसके पापों की सज़ा देंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें