चुनावी बैठक में धमाका, चित्रो में


बगदाद के उत्तर पूर्व में अलसनाआ स्टेडियम क्लब में चुनावी बैठक के अंत में तीन बम धमाकों में कम से कम 30 लोग शहीद और 55 घायल हो गए हैं।
इस हमले में आतंकवादियों ने शिया पार्टी '' असाएब अहलुल हक़ ' को निशाना बनाया और पार्टी के आला अधिकारियों को शहीद करने की कोशिश की लेकिन शेख़ क़ैस ख़िज़्र और सैय्यद अम्मार हकीम धमाके के समय बैठक में उपस्थित नहीं थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैय्यद अम्मार हकीम और ख़िज़्र अली धमाके से कुछ देर पहले ही बैठक से निकले थे जब्कि यह धमाका उस समय हुआ जब लोग बाहर जा रहे थे।
आतंकवादी संगठन दाइश ने इन धमाको की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है
स्पष्ट रहे कि इराक़ में संसदीय चुनाव में एक सप्तास से भी कम का समय बचा हे।

नई टिप्पणी जोड़ें