इराक़ में चुनावी आहट के साथ ही आतंकवादी घटनाओं में तेज़ी आई
इराक़ में चुनावी तारीख़ क़रीब आने के साथ ही वहा आतंकवादी कार्वाहियों में तेज़ी आ गई है।
इराक़ में 9000 से अधिक लोग पार्लिमेंट के चुनाव में खड़े हुए हैं और उन्होंने अपना नामंकन पत्र भरा है इन नौ हज़ार में से 2067 महिलाएं हैं, इराक़ में इसी महीने की 30 तारीख़ को वोटिग होगी।
उधर दूसरी तरफ़ आतंकवादियों से अलअंबार प्रांत में जारी झढ़पों में सेना ने 15 आतंकियों को मार गिराया है जब्कि पश्चिमी बाबुल में आतंकवादियों के दो सरगना को मौत के घाट उतार दिया गया है, इसी प्रकार दूसरी कार्यवाहियों में सेना ने आतंकवादियों से बहुत सारा लोगा बारूद बरामद किया है और दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें