और अब इन्टरनेट व इस्काईप के माध्यम से आतंकियों को दी जा रही है नौकरी!!
रूसी समाचार पत्र नज़ावीस्माया गाज़ीता ने अपने एक लेख में सीरिया में बहुत से विदेशी आतंवादियों के बारे में लिखा है।
इस समाचार पत्र ने लिखाः ऐसा लगता है कि सीरिया का ग्रह युद्ध अभी और जानों को लेका क्योंकि आतंवादियों ने ब्रिटेन के मुसलमानों को सीरिया में बुलाने के लिए अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं।
सोशल साईयों पर मेम्बरी की नई लहर चल रही है और अब तक लगभग 11 हज़ार लोग दाइश और अलनसरा की तरफ़ से लड़ रहे हैं कि जिनमें से 1900 लोग यूरोपीय 366 लोग इग्लैंड के,269 बेल्जियम के 412 फ़्रांस के 249 जर्मनी के और बाक़ी दूसरे देशों के हैं।
इस समाचार पत्र ने आगे लिखा हैः सोशल साइटों पर हाथों में हथियार पकड़े हज़ारों जवानों के चित्र जारी किए गए हैं जो कि अपने दोस्तों और पड़ोसियों को यह निमंत्रण दे रहे हैं कि वह भी उनके साथ सीरिया में आकर लड़ें।
इसी प्रकार पुराने आतंवादियों और आतंकी सगठनों से जुड़ने वाले नए आतंकियों के बीच समपर्क बनाए रखने के लिए स्काईप का प्रयोग किया जा रहा है। सीरिया का संकट इस संसार का पहला ऐसा संकट है जिसमें आतंकियों को इन्टरनेट और सोशल साइटों के माध्यम से बुलाया जा रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें