नूरी मालेकी: सऊदी अरब इराक़ के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है

इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मालेकी ने एक बार फिर सऊदी अरब सहित कई अरब देशों पर इराक़ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।

 अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार नूरी मालेकी ने इराक़ के बाबिल प्रांत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सऊदी अरब की सरकार मुसलमानों के जनसंहार की ज़िम्मेदार है। नूरी मालेकी ने कहा कि यह अब किसी से छुपा नहीं है कि सऊदी अरब की सरकार मुसलमानों का ख़ून बहा रही है और यह सरकार अपनी धन संपत्ति को अन्य देशों में ख़ून ख़राबे और इन देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप पर ख़र्च करती है।

इराक़ी प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब को इराक़ के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी और कहा कि यह केवल इस्राइल के हित में है। देश के संसदीय चुनाव की ओर संकेत करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद का समर्थन करते हैं और इराक़ के आंतरिक मामलों में विदेशियों के हस्तक्षेप पर चुप हैं, जनता उन्हें कदापि वोट न दे। इराक़ के प्रधानमंत्री ने यह बात बल देकर कही कि यदि इराक़ में बास पार्टी की नीतियां न होतीं तो इराक़ इतना शक्तिशाली देश होता कि दूसरों की सहायता करता।

नई टिप्पणी जोड़ें