भारत में आज 12 राज्यों की 121 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है
देश में आज 12 राज्यों की 121 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनावों का यह छठा चरण है और इस चरण के तहत सबसे ज्यादा सीटों के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
121 सीटों के लिए 1769 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 16.61 करोड़ मतदाता करेंगे। आज जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम मशीनों में बंद होगी, उसमें कांग्रेस के नंदन नीलकेणी, वीरप्पा मोइली और श्रीकांत जैन शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी की मेनका गांधी, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, लालू यादव की बेटी मीसा भारती और पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी देवगौड़ा का नाम भी लिस्ट में शामिल है।
सुरक्षित मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से तमाम इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। संवेदनशील बूथों की चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही किसी भी प्रकार की गड़गड़ी को रोकने के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों और सेना की तैनाती भी की गई है।
इसके अलावा आज ही ओडिशा विधानसभा की 77 और पश्चिम बंगाल की दो विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।
नई टिप्पणी जोड़ें