मस्जिदुल अक़्सा में ज़ायोनी सैनिकों की फ़ायरिंग, तीन फ़िलिस्तीनी घायल


पूर्वी क़ुद्स में अलअक़्सा मस्जिद में इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में कम से तीस फ़िलिस्तीनी ज़ख़्मी हुए हैं।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बुधवार को इस्राईली सैनिकों और फ़िलिस्तीनी उपासकों के बीच उस समय झड़प शुरु हो गयी जब बसाए गए इस्राईलियों ने इस पवित्र मस्जिद में प्रवेश करने की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस्राईली सैनिकों ने मस्जिद पर धावा बोल दिया ताकि बसाए गए ज़ायोनियों को बचा सकें। इस्राईली सैनिकों ने नमाज़ियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां फ़ायर कीं।

फ़िलिस्तीनी न्यूज़ एजेंसी मआन ने मुस्लिम वक़्फ़ और अलअक़्सा के मामलों के अधिकारी शैख़ अज़्ज़ाम अलख़तीब के हवाले से बताया कि लगभग एक हज़ार इस्राईली सैनिकों ने अलअक़्सा मस्जिद के परिसर पर धावा बोला।

हालिया महीनों में अलअक़्सा मस्जिद जाने वाले फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली सैनिकों और बसाए गए ज़ायोनियों के हमले तेज़ हो गए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें