सीरिया में कई क्षेत्रों से आतंकवादियों का पूर्ण सफ़ाया
सीरिया में विदेश समर्थित आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सेना ने एक और कामयाबी हासिल करते हुए स्ट्रेटिजिक क़लमून क्षेत्र के तीन क़स्बों में आतंकवादियों को पराजित कर दिया है।
प्रेस टीवी के मुताबिक़ सीरियाई सेना ने असल अलवर्द, हूश अरब और जबादीन क़स्बों में आतंकवादियों के ख़िलाफ सफल कार्यवाही की।
जबादीन के नागरिकों ने सीरियाई सैनिकों के समर्थन में नारे लगा कर और राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर उनका स्वागत किया।
इस बीच एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक़ सोमवार को क़लमून क्षेत्र के मालूला और सरख़ा क़स्बों पर सीरियाई सेना के पूर्ण नियंत्रण के बाद विदेश समर्थित आतंकवादियों ने वहां से फ़रार करने की कोशिश की किन्तु सीरियाई सेना ने उनका पीछा कर उन्हें ठिकाने लगा दिया।
नई टिप्पणी जोड़ें