शियों के इमामबाडो़ं को गिराने के लिए तकफ़ीरी वहाबियों की कोशिशें + चित्र
टीवी शिया. तकफ़ीरी-वहाबी संगठन सहाबा और आल के संस्थापक वलीद इस्माईल ने अपनी बातों में कहा है कि मिस्र के तनता- अलमहल्ला के शहरों में बीच स्थित शियों के इमामबाड़े के बारे में क़ानूनी फैलसा अपने अन्तिम चरणों में पहुंच चुका है।
उसने आगे कहाः हमारा संगठन लगातार सम्बंधित अधिकारों से सम्पर्क बनाए हुए हैं ताकि वह सारे इमामबाड़े जो चोरी छिपे बनाए गए हैं उनके बारे में सही फ़ैसला लिया जा सके।
वलीद ने दावा किया है कि मिस्र में कुछ ऐसे लोग है जो चोरी छिपे ईरान की सहायता से मिस्र के ग़रीब लोगों के बीच शीअत को फैला रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें