विश्व का सबसे बड़ा आतंकवादी देश अमरीका है!!
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इस्लामी एकता अध्ययन केन्द्र के प्रमुख ने कहा है कि अमेरिका विश्व में सबसे बड़ा आतंकवाद का समर्थक है।
अब्दुर्रहमान अली ज़िल्अ ने सोमवार को लेबनान के अलमनार टीवी चैनल के साथ साक्षात्कार में कहा कि सीरिया की सेना अपने देश और इतिहास की रक्षा कर रही है। अब्दुर्रहमान ने इसी प्रकार बल देकर कहा कि सीरिया की सेना विश्व के विभिन्न देशों से आये आतंकवादियों से मुकाबला कर रही है और अंत में सत्य की असत्य पर विजय होकर रहेगी।
दमिश्क में इस्लामी एकता अध्ययन केन्द्र के प्रमुख ने कहा कि अमेरिका विदित में आतंकवाद से मुकाबले का दावा करता है परंतु वास्तव में वह आतंकवाद का समर्थन करता है यहां तक कि वह अलकाएदा के सरगना एमनुज्ज़ाहिरी की भी सहायता करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका अरब देशों में आतंकवादी गुटों के प्रवेश का समर्थन करता है ताकि ये देश कमज़ोर और उनकी बुनियादी सेवाएं नष्ट हो जायें।
नई टिप्पणी जोड़ें