इस्लामाबाद में भीषण धमाके 20 से अधिक लोगों की मौत
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए धमाके में कम से कम २० लोगों की मौत हो गई है।
बुधवार को इस्लामाबाद के सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में एक भीषण धमाका हुआ जिसमें 18 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं। घायलो में कई की स्थिति चिंताजनक है। धमाके बाद पुलिस और बचाव दल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
आरंभिक रिपोर्टों में बताया गया है कि विस्फोटक फल के डिब्बे में रखा गया था। पुलिस के अनुसार धमाके के लिए पांच किलोग्राम का रिमोट कंट्रोल बम प्रयोग किया गया। फलों के यह डिब्बे पंजाब से इस्लमाबाद पहुंचे थे।
पुलिस ने घटना स्थल का घेराव करके तलाशी अभियान आरंभ कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह आतंकवादी हमला है। धमाके के स्थान से पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
तहरीके तालेबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने धमाके की निंदा की है। प्रवक्ता ने मंगलवार को बलोचिस्तान प्रांत के शहर सिब्बी में ट्रेन के भीतर होने वाले धमाके की भी निंदा की जिसमें 17 लोग हताहत और 40 से अधिक घायल हुए थे।
नई टिप्पणी जोड़ें