एयरपोर्ट पर लड़ाई झगड़े के कारण इस्लाईली कूटनयिक भारत से निष्कासित
भारत में इस्राईली दूतावास ने घोषणा की है कि नई दिल्ली एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारी से मार पीट करने वाले तीन इस्राईली कूटनयिकों को इस्राईल लौटा दिया गया है।
मंगलवार को नई दिल्ली स्थित इस्राईली दूतावास के एक अधिकारी ने घोषणा की कि हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। घटना में लिप्त इस्राईली कूटनयिकों को इस्राईल वापस भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट पर लड़ाई के बाद इस्राईली कूटनयिकों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया है।
बताया जाता है कि इस्राईली कूटनयिक नेपाल जाना चाहते थे और इमीग्रेशन में हो रही देरी पर भड़क उठे और इमीग्रेशन अधिकारियों से मार पीट पर उतर आए।
एयरपोर्ट सुरक्षा इनचार्ज एमआई हैदर ने बताया कि तीनों कूटनयिक भारतीय अधिकारियों से झगड़ते रहे और जब उनकी इमीग्रेशन जांच पूरी हो गई तो उन्होंने भारतीय इमीग्रेशन अधिकारी को गाली दी और थप्पड़ मारा।
पिछले सप्ताह न्यूयार्क का एक पुलिस अधिकारी भी इसी एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ़तार कर लिया गया जब उसके सामान में गोलियों का पता चला।
नई टिप्पणी जोड़ें