तालेबान ने दी पाकिस्तान सरकार को चेतावनी


तालेबान गुट के एक प्रवक्ता ने पाकिस्तानी सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उसने इस गुट की मांगों को पूरा नहीं किया तो यह गुट युद्ध विराम की अवधि में वृद्धि नहीं करेगा।

प्राप्त समाचारों के अनुसार तालेबान गुट के एक प्रवक्ता शाहिदुल्लाह ने कहा कि अगर तालेबान के सदस्यों को पाकिस्तान की जेलों से रिहा न किया गया और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के आक्रमण तालेबान गुट के विरुद्ध जारी रहते हैं तो यह गुट युद्ध विराम की अवधि में वृद्धि नहीं करेगा।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तानी सरकार और तालेबान के मध्य होने वाले युद्ध विराम का समझौता १० अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

नई टिप्पणी जोड़ें