शियों पर फ़ुरात का पानी बंद कर दो, वह प्यास से मर जाएंगेः वहाबी मुफ़्ती


टीवी शिया रिपोर्ट इराक़ के फ़लूजा के क्रेद्रीय और दक्षिणी क्षेत्रों में फ़ुरात नदी के पाने को रोके जाने के बाद वहाबी चैनलों ने आतंकियों के कार्य का समर्थन किया है और इसको आगे भी करने को कहा है।

विसाल नामी वहाबी चैनल के तकफ़ीरी मुफ़्ती ताहा अलदैलमी ने इस चैनल पर दक्षिणी इराक़ के रहने वाले शियों पर पानी बंद किए जाने की धमकी दी है।

उसने कहाः यह शियों के विरुद्ध सुन्नियों (उसके कहे अनुसार) का एक आंदोलन है और शियों पर पानी बंद किए जाने से उनमें से एक तिहाई तो ऐसे ही मर जाएंगे, और यह वहाबी मुफ़्ती इस बात का समर्थन कर रहा है और आतंकी संगठन दाइश से मांग की है कि शियों पर पानी को बंद कर दिया जाए ताकि वह प्यास से मर जाएं।

स्पष्ट रहे कि अलदैलमी शियों के विरुद्ध आग उगलने के लिए प्रसिद्ध है और अभी कुछ दिन पहले ही उसने शियों का अपमान करते हुए उन्हें अपवित्र कहा था, और कहा था कि दक्षिणी इराक़ के शिया फ़ुरात के पानी के कारण जीवित हैं और अगर यह पानी उन पर बंद कर दिया जाए तो सब प्यास से मर जाएंगे।

नई टिप्पणी जोड़ें