जापानी कम्पनी के गेम में मुसलमानों की आस्थाओं का अपमान!


टीवी शिया, जापान ने अभी कुछ समय पहले ही एक गेम जारी किया है जिसमें इस्लाम और मुसलमानों की आस्थाओं का अपमान किया गया है।

इस गेम में खेलने वाले को अगले स्टेज में जाने के लिए क़ुरआन को ज़मीन पर फेंक कर उस पर गोली चलानी होती है और उसके बाद क़ुरआन पर पैर रख कर आगे बढ़ना होता है, और यह सब करने के बाद ही वह अगले स्टेज में प्रवेश कर सकता है।

इस गेम को बनाने वाली कम्पनी काबकोम हैं और इसको इन्टरनेट से फ़्री डाउनलोड किया जा सकता है।


इस गेम में कई स्टेज हैं जिसके चौथे स्टेज में खेलने वाले को एक मस्जिद को बम से उड़ाना होता है जो मुसलमानों के बीच बहुत ही पवित्र मानी जाने वाली मस्जिद, मस्जिदे नबी (स) की तरह दिखाई देती है, उसके बाद खेलने वाले को क़ुरआन पर से गुज़रना होता है, और इस मस्जिद से पैग़म्बर का नाम हटाकर शैतानी तस्वीर लगाई गई है।

इस प्रकार इस गेम बनाने वाली कम्पनी ने मुसलमानो की मस्जिद और क़ुरआन का अपमान किया है।

नई टिप्पणी जोड़ें