बहरैनी अदालत ने सुनाया दमनकारी फ़ैसला


बहरैन में अदालत ने 12 युवाओं को उम्र क़ैद और कुछ अन्य को 10 साल के कारावास की सज़ा सुनाई है।

शाही सरकार के इशारे पर काम करने वाली अदालत ने एक सरकारी वाहन को कथित रूप से आग लगाने के आरोप में अधूरी सुनवाई के आधार पर ही यह सज़ाएं सुना दी हैं।

बहरैन के विपक्षी दल अलवेफ़ाक़ ने कहा है कि कुछ युवाओं को अदालत ने 51 साल के कारावास का दंड दिया है।

विपक्षी दल का कहना है कि बहरैन की अदालतें अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर कोई ध्यान दिए बिना इस प्रकार के फ़ैसले सुना रही हैं।

बहरैन में शाही सरकार के विरुद्ध जनान्दोलन जारी है और सरकार सेना, सुरक्षा बल, अदालतों तथा सभी माध्यमों को प्रयोग करके आंदोलन को कुचल देने का प्रयास कर रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें