आतंकियों की आपसी लड़ाई में आतंवादी कमांडर ढेर


सीरिया में विदेशी समर्थित आतंकवादी गुटों के बीच लड़ाई में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड दी लिवैंट आईएसआईएल का एक कमांडर मारा गया है।

शनिवार को सीरिया के हसकाह प्रांत में अल-क़ायदा से जुड़े अल-नुसरा फ़्रंट और उसके प्रतिद्वंद्वी आतकंवादी गुट आईएसआईएल के बीच झड़पों में उमर फ़ारूक़ अल-तुर्की मारा गया।

इससे पहले शनिवार को ही तेल से समृद्ध प्रांत दैरुज़्ज़ोर में विदेशी समर्थन प्राप्त दोनों आतंकवादी गुटों के बीच भीषण लड़ाई भड़कने उठी थी।

अल-नुसरा फ़्रंट अपने प्रदिद्वंद्वी आतंकवादी गुट आईएसआईएल पर आरोप लगाता रहा है कि आईएसआईएल दैरुज़्ज़ोर में उसके क़ब्ज़े वाले इलाक़ों पर क़ब्ज़ा जमाना चाहता है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आईएसआईएल ने अल-नुसरा के सरग़ना अबू मोहम्मद जुलैनी की हत्या के लिए दैरुज़्ज़ोर में कई इलाक़ों का घेराव कर रखा है।

नई टिप्पणी जोड़ें