ईरानी सैनिकों के अपहरण में सऊदी अरब की मुख्य भीमिका


एक ईरानी सांसद ने कहा है कि बंधक बनाकर पाकिस्तान ले जाए गए पांच ईरानी सीमा सुरक्षा बलों के अपहरण में सऊदी अरब की अहम भूमिका है।

ईरान की संसदीय राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के सदस्य मंसूर हक़ीक़तपूर ने शनिवार को एक साक्षात्कार में नवम्बर 2013 में लेबनान में स्थित ईरानी दूतावास पर आतंकवादी हमले में सऊदी अरब की भूमिका की ओर संकेत करते हुए कहा कि ईरानी सीमा सुरक्षा बलों के अपहरण में भी सऊदी अरब मास्टर माइंड है।

उन्होंने सऊदी अरब की निंदा करते हुए कहा कि रियाज़ ने अच्छे पड़ोसी होने के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है।

हक़ीक़तपूर ने रियाज़ से कहा कि वह अच्छे पड़ोसी होने के सिद्धांतों का पालन करे।

ईरानी सांसद ने संयुक्त सीमा पर सुरक्षा प्रबंधनों में नाकामी के लिए पाकिस्तान की भी निंदा की।

याद रहे कि 6 फ़रवरी को आतकंवादियों ने ईरान के सीमावर्ती इलाक़े जौकीगोर से पांच सीमा सुरक्षा बलों का अपहरण कर लिया था और बाद में उन्हें पाकिस्तान पहुंचा दिया गया।

आतंकवादी संगठन जैशुल अद्ल ने इस अपहरण की ज़िम्मेदारी ली थी और पिछले रविवार को उसने अपहरित सैनिकों में से एक की हत्या करने का दावा किया था।

नई टिप्पणी जोड़ें