इराक़, हिंसा में दसियों हताहत
इराक़ में बुधवार को हिंसा की घटनाओं में दसियों लोग मारे गए।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हिंसा की अधिकतर घटनाएं राजधानी बग़दाद में हुई हैं। इराक़ में ऐसे समय में अशांति बढ़ती जा रही है, जब कुछ सप्ताह बाद इस देश में आम चुनाव होने हैं।
तारमियाह के क्षेत्र में हुए एक विस्फोट में सात सैनिकों सहित आठ लोग मारे गए जबकि दस सैनिकों सहित चौदह लोग घायल हो गए। ताजी में हिंसा की घटनाओं में चार सैनिक मारे गए और 11 घायल हो गए।
इसी प्रकार बग़दाद के अन्य क्षेत्रों में भी ग्यारह लोग हताहत हुए। इराक़ के अन्य हिस्सों में हुई हिंसा में भी चौदह लोगों के मारे जाने की सूचना है।
नई टिप्पणी जोड़ें