भारत में नामांकन पत्रों की जांच आरम्भ


भारत में गुरुवार को लोकसभा की 128 सीटों के नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

सोलह राज्यों में एक सौ अट्ठाईस लोकसभा सीटों के नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार को की जाएगी। चुनाव के चौथे चरण में इनमें से सात सीटों के लिए अगले महीने की बारह तारीख़ को और पांचवें चरण में एक सौ इक्कीस सीटों के लिए अगले महीने की सत्रह तारीख़ को मतदान होगा।

गुरुवार को ही सिक्किम विधानसभा की बत्तीस और ओड़िशा की सतहत्तर विधानसभा सीटों के नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी। सिक्किम में विधानसभा की इन सीटों के लिए अप्रैल की बारह तारीख़ को और ओड़िशा में सत्रह तारीख़ को मतदान कराया जाएगा। लोकसभा और विधानसभा की इन सीटों के लिए नामांकन भरने का काम बुधवार को पूरा हो गया।

नई टिप्पणी जोड़ें