पाँच अपहरित जवानों में से एक की शहादत पर ईरान की कड़ी प्रतिक्रिया


ईरान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने आतंकवादियों द्वारा अपहरित सीमा सुरक्षा बल के पांच जवानों में से एक की शहादत पर गहरा दुख जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान सरकार इस मामले में उत्तरदायी है।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मरज़िया अफ़ख़म ने मंगलवार को कहा कि अब तक इस मामले में पाकिस्तान की ओर से गंभीरता के साथ कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि ईरान चाहता है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों की गिरफ़तारी और प्रत्यर्पण के लिए तत्काल कार्यवाही करे और ईरानी सीमा सुरक्षा गार्ड के जवानों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पूरी करे।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि ईरान के अधिकारी कई बार पाकिस्तान से मिलने वाली सीमा से लगे क्षेत्रों में आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर पाकिस्तान के सामने अपनी गहरी चिंता जता चुके हैं और ईरान ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को अपनी ज़मीन प्रयोग करने की अनुमति न दे।

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि अब तक ईरान की सीमा से पाकिस्तान के भीतर कोई भी अतिक्रमण नहीं हुआ जबकि पाकिस्तान से ईरान के हितों और नागरिकों पर हमले की प्रक्रिया बढ़ रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें