कुवैत में अरब लीग का शिखर सम्मेलन जारी।


मंगलवार को यह शिखर सम्मेलन एसी स्थिति में आरंभ हुआ है कि संगठन के सदस्यों के बीच गहरा मतभेद स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। अरब लीग के सदस्य देशों के बीच सीरिया सहित अनेक मुद्दों पर गहरे मतभेद पाए जाते हैं।

बैठक में जहां कुवैत नरेश शैख़ सबाह अहमद अस्सबाह ने सदस्य देशों के बीच मतभेद के बारे में चेतावनी दी वहीं मिस्र के अंतरिम राष्ट्रपति अदली मंसूर ने भी यह मुद्दा उठाया।

गहरे मतभेदों के कारण आठ देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में नहीं पहुंचे। शिखर सम्मेलन में सीरिया के साथ ही फ़िलिस्तीन मुद्दा भी छाया रहा।

नई टिप्पणी जोड़ें