सऊदी अरब ईरान के सुन्नियों को भड़काने की कोशिश कर रहा है

ईरान के सुन्नी इमाम जुमा ने सऊदी अरब के कुछ धार्मिक-राजनीतिक और सुरक्षा अधिकारियों से मुलाक़ात की है।

 

ईरान के ज़ाहेदान शहर के सुन्नी इमामे जुमा शेख़ अब्दुल हमदी न केवल यह कि सऊदी दरबार मंत्रालय के अतिधि बने बल्कि उन्होंने सऊदी अरब के मुफ़्ती अले शैख़ से भी मुलाक़ात की है।

इसी प्रकार उनकी महत्वपूर्ण मुलाक़ातो में से एक सऊदी अरब के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख ख़ालिद बिन अली बिन अब्दुल्लाह अलहमीदान से मुलाक़ात थी, लेकिन इस मुलाक़ात में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है इसको बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।

सुन्नी आलिमे दीन की सऊदी अधिकारियों के साथ मुलाकात सऊदी अरब द्वारा ईरान के सुन्नियों को सरकार के विरुद्ध भड़काने के प्लान का हिस्सा हो सकती है।

समाचार पत्रों और मीडिया में जारी ख़बरों के अनुसार शेख़ अब्दुल हमीन ने 16 मार्च 2017 को हज और उमरा करने एवं एक इस्लामी कांफ़्रेंस में सम्मिलित होने के लिए मक्के की यात्रा पर गए हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें