अलशईरात एयरबेस से सीरियान विमानों ने भरी उड़ान, दाइश पर की बमबारी
रॉयटर्ज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरियाई सरकार विरोधी मानवाधिकारों के एक संगठन ने कहा है कि शईरात एयरबेस पर अमरीकी हमले के एक ही दिन बाद, सीरियाई युद्धक विमानों ने इस एयरबेस से उड़ान भरी और होम्स के पूर्व में स्थित पालमीरा में दाइश के ठिकानों को निशाना बनाया।
सीरियाई सूत्रों के मुताबिक़, अमरीकी मिसाइल हमले में एयरबेस को पहुंचने वाले नुक़सान के बारे में अभी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन युद्धक विमानों को उससे उड़ान भरने का मतलब यह है कि सीरियाई वायु सेना ने एक असंभव टास्क अंजाम दिया है।
अमरीका ने हाल ही में आतंकवादियों के क़ब्ज़े वाले इलाक़े में हुए रासायनिक हमले को बहाना बनाकर, शुक्रवार को तड़के सीरिया पर 59 टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों से हमला किया था।
हालांकि सीरियाई सेना और सरकार ने इस प्रकार के किसी भी रासायनिक हमले का सख़्ती से खंडन किया था।
नई टिप्पणी जोड़ें