मलेशिया के लापता विमान का कोई यात्री जीवित नहीं बचा
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक ने कहा है कि मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान एमएच370 पर सवार सभी यात्रियों की मौत की आशंका है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सैटेलाइट से मिली तस्वीरें के विश्लेषण से इस बात के संकेत मिले हैं कि विमान संख्या एमएच-370 की यात्रा हिन्द महासागर के दक्षिणी हिस्से में समाप्त हुई और इस बात की भी आशंका है कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई हो।
नजीब रज़ाक ने बताया कि लापता विमान में यात्रियों और चालक दल सहित कुल 239 लोग सवार थे। मलेशिया एयरलाइन का विमान संख्या एमएच370 आठ मार्च को उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद ही लापता हो गया था। यह विमान कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था।
नई टिप्पणी जोड़ें