एक सप्ताह में 85 बहरीनी नागरिकों को 527 साल कैद की सजा।

बहरीन ह्यूमन राइट्स वॉच ने घोषणा की है कि बहरीन सरकार ने एक सप्ताह में 85 बहरीनी नागरिकों को 527 साल कैद की सजा सुनाई है

 

अलमनार के अनुसार बहरीन ह्यूमन राइट्स वॉच ने घोषणा की है कि बहरीन सरकार ने एक सप्ताह में 85 बहरीनी नागरिकों को 527 साल कैद की सजा सुनाई है।

इस संस्था ने कहा: पिछले सप्ताह 12 बहरीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक बच्चा भी शामिल था।

इस संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह में 21 नागरिकों की नागरिकता समाप्त कर दी गई, 5 को उम्रकैद जबकि 2 को फांसी की सजा सुनाई गई है।

पिछले सप्ताह के दौरान 42 विरोध प्रदर्शन किए गए जिनमें से 9 पर पुलिस ने हमला किया है।

बहरीन में 14 फरवरी 2011 से आले खलीफा की सरकार के विरोध का सिलसिला जारी है।

बहरीनी सरकार विरोधी इस देश में न्याय, डेमोक्रेसी, और स्वतंत्रता की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बहरीन की सरकार सऊदी अरब और अमीरात की सहायता से जनता का दमन कर रही है, और राजनीतिक हस्तियों को कैद करके उनकी नागरिकता रद्द की जा रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें