भारत एक ऐसा देश है जहां इश्क़ आतंकवाद से ज़्यादा जानें लेता है!!
टीवी शिया। टाइम्स आफ़ इंडिया द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि 2001 से 2015 के बीच इश्क़ ने 38585 लगों की जान ली जब कि आतंकवादी घटनाओं में केवल 20000 सैनिकों और आम लोगों की जानें गई हैं।
भारतीय सरकार के अनुसार 79189 लोगों की आत्म हत्या भी इश्क़ से जुड़ी हुआ है, इसी प्रकार आंकड़े बताते हैं कि 260000 मामलों में महिलाओं का अपहरण शादी के लिए किया गया है।
रिटायर्ड प्रोफेसर उम चक्रवर्ती ने इस बारे में बतायाः हमको इस हिंसा का कारण -जोकि शादी के लिए व्यक्तिगत मर्ज़ी को समाप्त कर दिया जाना- जानने के लिए पुरुष प्रधान समाज और कास्ट प्रणाली को अच्छे से समझना होगा।
आंकड़े बताते हैं कि प्रतिदिन 7 हत्याएं, 14 आत्महत्याएं, 47 अपहरण भारत में होते हैं जिनमें से अधिकतर परिवार की मर्ज़ी के विरुद्ध लड़का लड़की के भागने के कारण होता है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा सरकार में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इंटी रोमियों दस्ते का गठन करके महिलाओं की सुरक्षा के प्रति क़दम उठाया है, हांलाकि उनके इस क़दम का विरोध किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह दस्ता लोगों को परेशान कर रहा है और बिना कारण लोगों के मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें