कुवैत ने सीरिया संकट को बातचीत से हल करने पर ज़ोर दिया
अआलालम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, कुवैत के विदेश मंत्री शैख सबाह ख़ालिद ने कहा कि सीरिया संकट के समाधान का एकमात्र मार्ग वार्ता है।
उन्होंने कुवैत में आयोजित अरब लीग के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए बल दिया कि सैन्य मार्ग ने सीरिया संकट को और अधिक जटिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश में खूनी संघर्ष की समाप्ति का एकमात्र मार्ग वार्ता है।
दूसरी ओर क़तर के विदेश मंत्री खालिद बिन मोहम्मद अलअतिया ने कहा कि सीरिया के हवाले से उनके देश की नीति सऊदी अरब पूर्ण समन्वित है।
उन्होंने कहा कि क़तर और सऊदी अरब के बीच सीरिया के संकट के संबंध में किसी प्रकार का मतभेद मौजूद नहीं है और इस संबंध में वह पूरी तरह से समन्वित हैं और सबसे सहयोग कर रहे हैं।
क़तर के विदेश मंत्री का यह बयान ऐसी स्थिति में सामने आया है कि सीरिया के संबंध में दोनों देशों के बीच गंभीर मतभेद पाये जाते हैं, मूल कारण यह है कि दोनों ही देश सीरिया में सक्रिय विभिन्न गुटों का समर्थन करते हैं।
हाल ही में क़तर की ओर से मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थन के कारण, सऊदी अरब, बहरैन और इमारात ने क़तर से अपने राजदूत वापस बुला लिए थे।
नई टिप्पणी जोड़ें