आतंकियों से लड़ते हुए सीरियाई सेना के कमान्डर की मौत
उत्तरी लाज़ेक़िया में आतंकवादियों से लड़ते हुए सीरिया सेना के मुख्य कमान्डर हेलाल असद मारे गये। वे राष्ट्रपति बश्शार असद के निकट संबंधियों में थे।
सीरिया के सरकारी टेलीवीजन ने रिपोर्ट दी है सेना के कमान्डर हेलाल असद उत्तरी लाज़ेक़िया के कसब क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ होने वाली मुठभेड़ में मारे गये।
इस मुठभेड़ में उनके सात साथी भी मारे गये। सूत्रों के अनुसार हेलाल असद राष्ट्रपति बश्शार असद के निकट संबंधी थे किन्तु चाचा के बेटे नहीं थे।
ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुटों ने एक बयान जारी करके कहा है कि बश्शार असद के चाचा के बेटे को झड़पों के दौरान मार दिया गया है। यह झड़पें उत्तरी लाज़ेक़िया के कसब नामक क्षेत्र में सेना और आतंकवादी संगठन अन्नुस्रा फ़्रंट के मध्य हुई। यह वही क्षेत्र है जहां कल तुर्क सेना ने सीरिया के एक युद्धक विमान को मार गिराया था।
नई टिप्पणी जोड़ें