मस्जिद बंद किए जाने के बाद पेरिस में सड़कों पर हुई नमाज़
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी पेरिस में स्थिति क्लीशी के क्षेत्र में सैकड़ों मुसलमानों ने उस हाल के सामने सड़क पर नमाज़ अदा की जिसे पहले नमाज़ ख़ाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता था और अब बंद कर दिया गया है। इस नमाज़ ख़ाने को बंद किए जाने के बाद वे 300 बच्चे जो वहां अरबी सीखने और इस्लामी इतिहास की क्लास के लिए जाया करते थे अब अपनी क्लासों में नहीं जा सकते।
पेरिस के मुसलमान पिछले दस दिन से नमाज़ ख़ाने के सामने एकत्रित हो कर नमाज़ अदा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मामला हल नहीं हो जाता वे अपना विरोध जारी रखेंगे। ज्ञात रहे कि फ़्रांस में लगभग 50 लाख मुसलमान रहते हैं और इस देश में मस्जिदों की कमी के कारण, सड़कों पर नमाज़ पढ़ना एक साधारण बात में बदल चुका है। फ़्रांस के अधिकारियों ने हालिया दिनों में मुसलमानों पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें