स्वंयसेवी बलों को समाप्त करने वाले हाथों को काट दिया जाएगाःइराक़

इराक़ के प्रधानमंत्री ने एक बार फिर इस देश के स्वयं सेवी बल के संपूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए कहा है कि इस बल को समाप्त करने की कोशिश करने वाले हर हाथ को काट दिया जाएगा।

 

हैदर अलएबादी ने शनिवार को बग़दाद में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में स्वंय सेवी बल अलहश्दुश्शाबी की छवि बिगाड़ने और उसके अधिकारों की अनदेखी किए जाने की ओर से सचेत करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों और स्वयं सेवी बल का अनादर करने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी बल, आतंकी गुट दाइश से संघर्ष में अत्यंत अहम भूमिका निभा रहा है लेकिन कुछ पक्ष उसके अधिकारों को रौंदने की कोशिश कर रहे हैं।

 इराक़ी प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल देते हुए कि इराक़ अब कभी भी सांप्रदायिकता के काल की ओर नहीं लौटेगा, कहा कि स्वयं सेवी बल इराक़ के सभी वर्गों और मतों का प्रतिनिधित्व करती है जो वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व के फ़त्वे से अस्तित्व में आया है और राजनैतिक पद प्राप्त करने की कोशिश में नहीं है। हैदर अलएबादी ने दाइश के अपराधों को भुलवाने के लिए कुछ लोगों के प्रयासों की निंदा करते हुए कहा कि दाइश के सदस्य आतंकियों की संख्या अत्यधिक कम हो चुकी है। ज्ञात रहे कि दस जून 2014 में दाइश द्वारा मूसिल नगर पर क़ब्ज़ा किए जाने के बाद इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी के फ़त्वे के बाद इस देश में स्वयं सेवी बल का गठन हुआ था जिसने आतंकवाद से संघर्ष में बड़ी अहम भूमिका निभाई है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें