अमरीकी सैनिक चोर और लुटेरे हैः ईरानी रक्षा मंत्री

ईरान के रक्षामंत्री ने अमरीकी सेना के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फ़ार्स की खाड़ी में अमरीकी सैनिकों को सशस्त्र डाकू और अनपढ़ की संज्ञा दी है।

 

अमरीकी सेना की सेन्ट्रल कमान के प्रमुख जोज़फ वोटेल ने बुधवार करो अमरीकी प्रतिनिधि सभा की सशस्त्र सेना की कमेटी में दावा किया कि ईरानी नौकाओं ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्र में ग़ैर पेशावराना रवैया अपनाते हुए अमरीकी सेना के मार्ग में रुकावटें पैदा की हैं और केवल पिछले एक वर्ष के दौरान इस प्रकार की लगभग तीन सौ घटनाएं हुई हैं।

ईरान के रक्षामंत्री हुसैन दहक़ान ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि क्या यह स्वीकार किया जा सकता है कि कोई अनपढ़ लुटेरा या चोर, किसी के घर में घुस जाए और वह इस बात की आशा भी रखे कि उसके लिए रेड कार्पेट बिझा दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह भी 21वीं शताब्दी की मार्डन अज्ञानता का एक नमूना है। जनरल दहक़ान ने कहा कि अमरीकी सेना का फ़ार्स की खाड़ी में क्या काम हो सकता है? उन्हें चाहिए कि क्षेत्र से वापस चले जाएं और क्षेत्र के लिए समस्याएं पैदा न करें।

ज्ञात रहे कि अमरीकी सेना की सेन्ट्रल कमान के प्रमुख ने ईरान के विरुद्ध एेसी स्थिति में अतार्किक दावा किया कि अमरीकी युद्धक बेड़ा हाल ही में फ़ार्स की खाड़ी में प्रविष्ट हुआ है।

नई टिप्पणी जोड़ें