विश्व की बड़ी शक्तियों के समर्थन ने ज़ायोनी शासन को दुस्साहसी बनाया
आयतुल्लाह रफ़संजानी ने कहा है कि बड़ी शक्तियों की ओर से ज़ायोनी शासन को दिखाई गई हरी झंडी ने ही फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार में वृद्धि की है।
ईरान की इस्लामी व्यवस्था की हित संरक्षक परिषद के प्रमुख ने कहा कि महाशक्तियों की सहायता के ही कारण ज़ायोनी शासन, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अत्याचार करने में दुस्साहसी हो गया है।
आयतुल्लाह हाशमी रफ़संजानी ने विश्व के राष्ट्रों के संदर्भ में वर्चस्ववादी शक्तियों के दोहरे मापदंडों की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि इन शक्तियों ने अपनी नीतियों पर मानवाधिकारों की सुरक्षा का लेबल लगा रखा है। उन्होंने कहा कि वर्चस्ववादी, हर देश में अपने हितों के आधार पर ही कार्य करते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें