अंमरीका ने सीरियाई दूतावास को बंद किया
अमरीका ने वाशिंग्टन में सीरिया का दूतावास तथा मिशीगन और ह्यूसटन में सीरियाई वाणिज्य दूतावास बंद करके कूटनयिक स्टाफ़ को देश छोड़ देने का आदेश दिया है।
पिछले सप्ताह सीरिया के दूतावास की ओर से यह बयान जारी किया गया था कि वह अब और सेवा नहीं देगा जिसके बाद मंगलवार को अमरीका ने दूतावास बंद कर दिया। ज्ञात रहे कि अमरीका में सीरियाई कूटनयिकों पर अनेक प्रकार की सीमितताएं लगा दी गई थीं।
अमरीकी विदेश मंत्री जान कैरी ने इस फ़ैसले के लिए सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की नीतियों को ज़िम्मेदार बताया।
अमरीका से सीरिया के राजदूत दिसम्बर 2011 में ही चले गए थे और दूतावास राजदूत के बग़ैर बहुत सीमित स्टाफ़ के साथ काम रहा था।
दूसरी ओर न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के राजदूत बश्शार जाफ़री के लिए भी अमरीका ने कुछ सीमितताएं लागू करते हुए कहा है कि वे केवल 25 किलोमीटर की परिधि के भीतर गतिविधियां कर सकते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें