सीरिया में जंग के साथ ही चुनाव की भी जारी हैं तैयारियां


सीरिया में जहां एक ओर सेना आतंकवादियों को शहरों से मार भगाने के अभियान पर लगातार आगे बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर देश राष्ट्रपति चुनावों की तैयारियों में लग गया है।

राष्ट्रपति बश्शार असद का दूसरा कार्यकाल आगामी 17 जुलाई को समाप्त हो रहा है और रिपोर्टें हैं कि राष्ट्रपति असद ने एक बार फिर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं।

सीरिया के विदेश उपमंत्री फ़ैसल मेक़दाद ने कहा है कि राष्ट्रपति बश्शार असद ही सीरिया की सुरक्षा और स्थिरता को सुनिश्चत कर सकते हैं तथा देश को पुनरनिर्माण के मार्ग पर ले जा सकते हैं।  

दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार जांचकर्ताओं ने जानकारी दी है कि सीरिया में विद्रोहियों ने बड़ी संख्या में बंदी बनाए गए लोगों की सामूहिक हत्या की है। जांच आयोग की ताज़ा रिपोर्ट में जनवरी में सीरिया के उत्तरी प्रांत एलेप्पो के बच्चों के अस्पताल पर किए गए रासायनिक हमले की घटना सहित और कई घटनाओं को दर्ज किया गया है।

इस बीच सरकारी सैन्य बलों पर आरोप लग रहे हैं कि वे बैरल बम सहित कई और हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें