अफ़ग़ानिस्तान में नौ तालेबान आतंकी ठेर
अफ़ग़ानिस्तान में पुलिस ने तालेबान गुट के नौ आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
काबुल से हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ान गृहमंत्रालय ने एक बयान जारी करके बताया है कि लग़मान, बग़लान, पक्तिया, फ़राह और हेलमंद प्रांतों में पुलिस द्वारा की गई इन कार्यवाहियों में नौ तालेबान के मारे जाने के अतिरिक्त पांच अन्य घायल हुए जबकि तीन को गिरफ़्तार कर लिया गया।
अफ़ग़ानिस्ता में राष्ट्रपति पद और स्थानीय परिषदों का आयोजन निकट आने के दृष्टिगत पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने तालेबान के विरुद्ध कार्यवाहियां तेज़ कर दी हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें