बहरीन में पांच असाधारण और ऐतिहासिक दिनों की घोषणा
बहरीन पर सऊदी अरब की सेना द्वारा “द्वीप की ढाल” के शीर्षक से यमन पर हमले की वर्षगांठ और शिया धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम के विरुद्ध अदालत के फैसले के करीब आने के साथ ही, बहरीन के ओलेमा ने गुरुवार से अदालत का फ़ैसला आने तक के पाँच दिनों को असाधारण और ऐतिहासिक बताया है।
बहरीन के ओलेमा ने अपने घोषमा पत्र में देश की जनता से अपील की हैकि 9 मार्च से 14 मार्च तक असाधारण विरोध प्रदर्शनों से नया इतिहास लिखें।
ओलेमा की तरफ़ से जारी घोषणा पत्र इस प्रकार हैः
बिसमिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम
(قُلْ إِنَّمَا أَعِظُکُمْ بِوَاحِدَةٍ أَنْ تَقُومُوا لِلَّهِ مَثْنَى وَفُرَادَى)
यह अल्लाह का अदेश है कि अल्लाह के लिए खड़े हो जाओ, यह वही कामयाबी का सूत्र है जिसके अल्लाह ने नबियों, रसूलों वलियों आदि को दिया है।
शहरों और क़ौमों का सुधार क्रांति और अल्लाह की राह में शाहदत के बिना संभव नहीं है।
ऐ इस देश के इज़्ज़तमंद युवाओं, यह तुम हो जो हक़, न्याय, और दीन एक देश की इज़्ज़त और सम्मान के लिए उठ खड़े हुए हो, यह तुम्हारा दिन है, तुम्हारी मांगों के लिए एक बड़ा मौका, तो अल्लाह की राह में उठ खड़े हो, कि अल्लाह तुम पर रहम करेगा।
हम अल्लाह पर भरोसा रखने वाली और उसके वादे की सच्चाई पर विश्वास रखने वाली मोमिन क़ौम से चाहते हैं कि 9 मार्च से 14 मार्च तक “घर नहीं जाएंगे” और “अतिम सांस तक प्रतिरक्षा” के शीर्षक से असाधारण प्रदर्शन कर और अपने सम्मान और प्रतिष्ठा के लिए ऐतिहासिक दिनों का निर्माण करें, हम सबको अत्याचार और शत्रु के आक्रमण के विरुद्ध धर्म, देश सम्मान प्रतिष्ठा और आंदोलन के लिए एक प्रकाशमयी क्षितिज का निर्माण करना है।
(ومن یخرج من بیته مهاجراً الى الله و رسوله ثم یدرکه الموت فقد وقع أجره على الله)
नई टिप्पणी जोड़ें