इराक़ी बलों ने “बग़दादी का ख़िलाफ़त केन्द्र” आज़ाद कराया
मूसिल की आज़ादी आभियान के कमांडर ने पश्चिमी मूसिल के दनदान और दवासा के पूर्ण रूप से आज़ाद हो जाने के बारे में बताया है।
टीवी शिया सूमरिया न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार मूसिल अभियान के कमांडर मेजर जनरल अब्दुल अमीर यारुल्लाह ने अपने एक बयान में कहा हैः “फ़ेडरल पुलिस रैपिड एक्शन फोर्स ने आज गुरुवार को दनदान और दवासा को पूर्ण रूप से आज़ाद करा लिया है और इस क्षेत्र की इमारतों पर इराक़ का झंडा फहरा दिया है।”
यारुल्लाह ने कहाः “सुरक्षा बलों ने शत्रु को गंभीर नुक़सान पहुँचाया है।”
दवासा मूसिल के केन्द्र माना जाता है और यह वही स्थान पर जहां पर वह मस्जिद है जिसमें आतंकवादी संगठन दाइश के सरग़ना अबूबक्र बग़दादी ने अपना प्रसिद्ध भाषण दिया था।
कुछ घंटों पहले मूसिल अभियान कमान ने तिल अलमरान की आज़ादी की ख़बर दी है और बताया है कि इराक़ी बल अलमोअल्लेमीन और अलशोहदा की तरफ़ बढ़ रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें