हैदर अल एबादी मूसिल पहुँचे + तस्वीरें
इराक़ के प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों के चीफ़ कमांडर मूसिल में आतंकवादियों के विरुद्ध मिलने वाली नई कामयाबियों के बाद आज मंगलवार को इस शहर का दौरा किया है।
इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने आज मंगलवार को नैनवा की आज़ादी के अभियान में शामिल होने वालों बलों के साथ मुलाक़ात की।
इसी प्रकार उन्होंने सैन्य अभियान में शामिल उच्च कमांडरों, फेडरल पुलिस और नैनवा अभियान में शामिल दूसरे बलो के साथ भी मुलाक़ात की और उनसे अभियान की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने आतंकवादियों के विरुद्ध मूसिल के दाहिने तट पर मिली बड़ी कामयाबी पर इन बलों का ध्न्यवाद किया।
इराक़ी बलों ने आज सुबह से मूसिल के दाहिने तट की आज़ादी के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है और मूसिल की सरकारी इमारत औऱ केन्द्रीय बैंक की शाख़ा को आज़ाद करा लिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें