यमन में आतंकवादियों के घर में धमाका, एक सऊदी आतंकी मारा गया


यमन में एक बम धमाके में अलक़ायदा के तीन आतंकवादी मारे गए और दो घायल हो गए।

सूचना के अनुसार रविवार को दक्षिणी यमन के शबवह प्रांत के हुब्बान नगर में कार में रखा गए बम में उस समय धमाका हो गया जब अलक़ायदा से संबंध रखने वाले आतंकवादी उसे धमाके के लिए कहीं ले जाना चाहते थे।

धमाके में कई आतंकवादी मारे गए जिनमें एक की नागरिकता सऊदी अरब की है। धमाका उस घर के भीतर हुआ जिसमें यह गाड़ी पार्क की गई थी। धमाके से इमारत को भारी नुक़सान पहुंचा है।

स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि अलक़ायदा के आतंकवादी इस कार बम से यमन की सेना या सुरक्षा बलों को निशाना बनाना चाहते थे।

नई टिप्पणी जोड़ें