अलअंबार में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भयानक टकराव


इराक़ के पश्चिम में इस देश के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं।

बग़दाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अलअंबार प्रांत के फ़ल्लूजा नगर में सशस्त्र आतंकवादियों के साथ हुई सुरक्षाबलों की झड़प में कम से कम 23 लोग मारे गए और 17 अन्य घायल हो गए।

सशस्त्र आतंकवादी पिछले तीन महीने से अलअंबार प्रांत में मौजूद हैं और उन्होंने फ़ल्लूजा नगर का नियंत्रण अपने अधिकार में कर रखा है।  

दूसरी ओर अलअंबार प्रांत के अर्रोमादी नगर में होने वाले कार बम विस्फोट में चार इराक़ी सुरक्षा बल मारे गए।

कल भी इराक़ की राजधानी बग़दाद में होने वाले बम विस्फोटों में कम से कम 18 लोग मारे गए थे।

नई टिप्पणी जोड़ें