परमाणु समझौते को रद्द करते ही ईरान परमाणु संपन्न देश बन जाएगाः अमरीकी सांसद

बेल फ़ास्टर ने अपने पार्टी के 60 सदस्यों के साथ ट्रम्प को लिखे अपने पत्र में ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को रद्द किए जाने की प्रति चेतावनी दी है।

हेल पत्रिका की वेबसाइट के अनुसार इलिनोइस के प्रतिनिधि सभा डेमोक्रेट सदस्य बेल फ़ास्टर ने ट्रम्प को चेतावनी दी है कि ईरान के परमाणु समझौते को रद्द कर दिये जाने वाले अपने चुनाव प्रचार के वादों के परिणामों के प्रति होशियार रहें।

उन्होंने इस पत्रिका के साथ बातचीत करते हुए कहाः मुझे आशा है कि जो घटना घटी है वह यह हो कि जो भी राष्ट्रपति से बात करें उनसे यही कहेः अगर आप ईरान के साथ परमाणु समझौते के अपने चुनावे वादे पर अमल करेंगे तो एक या दो साल में हमारे सामने परमाणु हथियार संपन्न या युद्ध के लिये तैयार ईरान होगा।

फ़ास्ट कांग्रेंस के एकलौते सदस्य हैं जिनके पास फ़िज़िक्स में डाक्ट्रेट की डिगरी है उन्होंने ट्रम्प को पत्र लिख कर कहा है “परमाणु समझौते के कारण अमरीका, ज़ायोनी शासन, और दुनिया इस समय शांति में जी रही है”

नई टिप्पणी जोड़ें