लेबनान, राकेट हमले में एक की मौत कई घायल
सीरिया से फ़ायर किए गए रॉकेट हमले में उत्तरी लेबनान में कम से कम एक व्यक्ति हताहत और तीन अन्य घायल हो गए हैं।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़, शनिवार को लेबनान की बेका घाटी के लबवेह शहर में चार रॉकेट फ़ायर किए गए।
इस इलाक़े के लोग लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के समर्थक माने जाते हैं।
इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन सीरिया में बड़े पैमाने पर हिंसात्मक कार्यवाहियों में लिप्त विदेशी समर्थन प्राप्त आंतकवादियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में सीरियाई सेना की सहायता कर रहा है।
11 मार्च को भी सीरियाई सीमा से लेबनान की बेका घाटी में स्थित नबी शीत गांव पर कई रॉकेट दाग़े गए थे।
लेबनानी सेना के अनुसार, इस हमले में तीन लोग घायल हो गए थे।
इस हमले की ज़िम्मेदारी अल-क़ायदा से जुड़े आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड दी लिवैंट आईएसआईएल ने ली थी।
नई टिप्पणी जोड़ें