इस्राईली विमानों ने की ग़ज़्ज़ा पर बमबारी


जायोनी सैनिकों के युद्धक विमानों ने एक बार फिर ग़ज़्ज़ा पट्टी पर बमबारी की है। प्राप्त समाचारों के अनुसार जायोनी युद्धक विमानों ने कम से कम तीन बार ग़ज़्ज़ा पट्टी पर हवाई हमला किया।

इस हमले में जायोनी युद्धक विमानों ने गज़्जा पट्टी के उत्तरी और रफह नगर के दक्षिणी क्षेत्रों को लक्ष्य बनाया। इस हमले से होने वाली जानी व माली क्षति के बारे में अभी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

जायोनी युद्धक विमानों ने बुधवार को भी ग़ज़्ज़ा पट्टी पर आक्रमण किया था। जायोनी युद्धक विमानों ने मंगलवार को ग़ज्जा के दक्षिण में स्थित खान युनुस नगर पर हवाई आक्रमण किया था जिसमें कम से कम तीन फिलिस्तीनी शहीद हो गये थे।

जायोनी अधिकारियों ने कहा है कि वर्ष २०१२ के गज़्जा युद्ध के बाद यह सबसे भीषण आक्रमण था।

नई टिप्पणी जोड़ें