बहरैन में जारी है जनता का दमन
बहरैन में जनता के विरुद्ध आले ख़लीफ़ा शासन के सैनिकों की पाश्विक कार्यवाहियों का क्रम जारी है।
बहरैन के सुरक्षा बलों ने शीया आबादी वाले एक गांव में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर आक्रमण करके दो प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया।
बहरैन में जनता के विरुद्ध सुरक्षा कर्मियों की हिंसक कार्यवाहियों में ऐसी स्थिति में वृद्धि हुई है कि बहरैन की जनता ने बृहस्पतिवार तेरह मार्च को राष्ट्रीय प्रतिरोध दिवस के अवसर पर आले ख़लीफ़ा शासन और सऊदी सैनिकों की अतिक्रमणकारी कार्यवाहियों के विरोध में देश व्यापी प्रदर्शनों की घोषणा की है।
बहरैन में 11 फ़रवरी 2001 से जनता शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रही है और बहरैन के सुरक्षा बल, सऊदी अरब की सहायता से इस आंदोलन को भरपूर ढंग से कुचलने का प्रयास कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार फ़ेडरेश्न ने भी घोषणा की है कि बहरैन की जनता के शांतिपूर्ण आंदोलन के आरंभ से अब तक सौ से अधिक लोग शहीद और हज़ारों घायल हो चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें