बहरीन, आले ख़लीफ़ा बलों ने एक नागरिक की हत्या की
बहरीन में एक जवान के पुलिस के हाथों मारे जाने के ख़िलाफ़ बुधवार को राजधानी मनामा के उपनगरीय भाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों का सुरक्षा बल ने दमन किया।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार, मनामा के दक्षिणी भाग में स्थित नुवैदरात इलाक़े की जनता बहरीनी जवान अब्दुल्लाह अजूज़ की पुलिस के हाथों मौत के ख़िलाफ़ सड़कों पर आयी। इस दौरान जनता और पुलिस के बीच झड़प हुयी। रिपोर्ट मिलने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि पुलिस ने कितने लोगों को गिरफ़्तार किया और कितने लोगों पर बल प्रयोग किया।
ग़ौरतलब है कि सोमवार 20 फ़रवरी को 21 साल के अब्दुल्लाह अजूज़ को गिरफ़्तार करते समय आले ख़लीफ़ा शासन के सुरक्षा कर्मियों ने सिर और सीने पर गोली मारी जिससे वह हताहत हो गए।
पिछले दो हफ़्ते में बहरीनी सुरक्षा बल नुवैदरान क्षेत्र के कम से कम 20 नागरिकों को गिरफ़्तार कर चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें